दीपावली के अवसर पर रेलवे ने यात्रियों को दी यह सुविधा ,जानिए आप भी - India2day news

Breaking News

बुधवार, 19 अक्तूबर 2022

दीपावली के अवसर पर रेलवे ने यात्रियों को दी यह सुविधा ,जानिए आप भी

 

दीपावली के अवसर पर स्थानीय यात्रियों को रेलों से आवागमन में सुविधा प्रदान करने रेल प्रशासन ने मंडल की चार यात्री गाड़ियों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। इस सम्बन्ध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन ने बताया कि जबलपुर से सिंगराैली जाने वाली ट्रेन, रीवा से जबलपुर चलने वाली ट्रेन व जबलपुर से अंबिकापुर जाने वाली इंटरसिटी में 20 से 27 अक्टूबर तक एक-एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा। इसके साथ ही रानी कमलापति स्टेशन से अधारताल (जबलपुर) के बीच चलने वाली ट्रेन में भी 21 से 23 अक्टूबर के बीच सामान्य श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा। वापसी यात्रा में भी उक्त गाडियों में यह कोच सम्बंधित रेलवे की पहल पर अटैच रहेंगे। उक्त ट्रेनों में अतिरिक्त कोचों के लगने से दीपावली, भाई दूज के अवसर पर आने जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। मामले में यात्रियों का कहना है कि यदि रेलवे द्वारा कोच बढ़ाए जा रहे हैं, इससे उनकी वेटिंग क्लियर हो जाएगी।

जबलपुर रेल मंडल के 13 कर्मचारी सेवा निवृत्त

जबलपुर। जबलपुर रेल मंडल के 13 कर्मचारी मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गए। संरक्षा कोटि व अन्य श्रेणियों के इन कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति दी गई। इन सेवानिवृत्त कर्मचारियों को वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सुबोध विश्वकर्मा व वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक अभिराम खरे सहित अन्य के सहयोग से निपटारा राशि का भुगतान एनइएफटी के माध्यम से किया गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ad