जानिए आखिर ऐसी क्या वजह थी मेडिकल के टीचर्स और जूनियर डॉक्टर को करना पड़ा प्रदर्शन - India2day news

Breaking News

मंगलवार, 22 नवंबर 2022

जानिए आखिर ऐसी क्या वजह थी मेडिकल के टीचर्स और जूनियर डॉक्टर को करना पड़ा प्रदर्शन

हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।मध्य प्रदेश टीचर्स एसोसिएशन के द्वारा चिकित्सा महाविद्यालय में प्रशासकीय अधिकारियों की नियुक्ति के विरोध प्रदर्शन किया गया, जिनके समर्थन में जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने भी अपना समर्थन दिया और इस प्रस्ताव का विरोध दर्ज कराया, इस संबंध में बताया गया है कि  मध्य प्रदेश शासन के द्वारा 22 नवंबर को कैबिनेट बैठक में चिकित्सा महाविद्यालय में प्रशासकीय अधिकारियो की नियुक्ति करने का प्रस्ताव लाया जा रहा है, इसको लेकर प्रदेश के सभी 13 मेडिकल कॉलेजो के मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के सदस्यों में जबरदस्त रोष है और सभी इस गलत निर्णय का पुरजोर विरोध कर रहे हैं, इस संबंध में बताया गया कि यह निर्णय और प्रक्रिया सर्वथा ही अनुचित है और इसके विरोध में प्रदेश के सभी मेडिकल टीचर्स ने आज सुबह 9 बजे से लेकर 11 बजे तक समस्त प्रकार की ओ पी डी सेवाएं स्थगित रखकर अपना विरोध दर्ज कराया,जिससे मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा, वहीं इस दौरान इमरजेंसी सेवाएं चालू रहीं, मध्य प्रदेश जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के सभी सदस्य इस विरोध प्रदर्शन का पुरजोर समर्थन करते है, यदि सरकार के द्वारा इस आंदोलन के बावजूद भी कोई उचित करवाई नहीं की गयी और निर्णय को वापस नहीं लिया गया, तो भविष्य में भी मध्य प्रदेश जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन इस आंदोलन का भरपूर समर्थन करता रहेगा।

यहां पर देखिए यह वीडियो 




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ad