जल्दी कीजिए, विशिष्ट आवासीय विद्यालयों की रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु आवेदन हैं आमंत्रित - India2day news

Breaking News

मंगलवार, 13 दिसंबर 2022

जल्दी कीजिए, विशिष्ट आवासीय विद्यालयों की रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु आवेदन हैं आमंत्रित

 


हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।जनजातीय कार्य विभाग द्वारा जबलपुर में संचालित सीबीएसई पाठ्यक्रम आधारित विशिष्ट आवासीय विद्यालयों में कक्षा 11 वीं की शेष रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के दसवीं उत्तीर्ण तथा कक्षा 11 वीं के सीबीएसई नामांकन वाले छात्र-छात्राओं से एक सप्ताह के भीतर आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। 



 अध्यक्ष जिला प्रवेश समिति विशिष्ट विद्यालय के अनुसार एकलव्य आदर्श आवासीय वि़द्यालय नर्रईनाला जबलपुर में वाणिज्य संकाय की एक सीट, एकलव्य आदर्श आवासीय महाविद्यालय रामपुर छापर में कला की आठ एवं वाणिज्य संकाय की तीन कुल 11 सीट तथा ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय रांझी में गणित की 22 एवं वाणिज्य संकाय की 13 कुल 35 सीटें कक्षा 11 वीं की रिक्त हैं। इन रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्रा संबंधित विद्यालय में कार्यालयीन समय पर उपस्थित होकर आवेदन दे सकते हैं। इनके अलावा विमुक्त जनजातियॉं, घुमक्क्ड़ एवं अर्द्धघुमक्क्ड़ समुदाय के छात्र-छात्रा तथा ऐसे बच्चे जिन्होंने अपने माता-पिता को वामपंथी उग्रवाद, उग्रवाद या कोविड के कारण खो दिया है वे भी प्रवेश हेतु आवेदन दे सकेंगे। विधवा की संतान, दिव्यांग माता-पिता की संतान तथा अनाथ या भूमिदाता (जिन्होंने विद्यालय भवन के लिए भूमि दान की हो) वर्ग के विद्यार्थी भी प्रवेश हेतु आवेदन के पात्र होंगे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ad