पुलिस ने की कई थाना क्षेत्रों में छापेमार कार्यवाही, यह काम करते हुए मिले कई, देखिए यह खबर - India2day news

Breaking News

रविवार, 12 मार्च 2023

पुलिस ने की कई थाना क्षेत्रों में छापेमार कार्यवाही, यह काम करते हुए मिले कई, देखिए यह खबर

हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा  (भा.पु.से.) द्वारा संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों  को चिन्हित करते हुये प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

      

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* को आज दिनंाक 12-3-23 को की देर रात्रि में विश्वनीय मुखबिर से सूचना मिली कि  जरताप आलम, शोएब, बाबार एवं सैफू निर्भय नगर नेता कालोनी, खेरमाई मंदिर के आगे निर्माणाधीन मकान में  जुआरियों को एकत्रित कर नाल काटते हुये जुआ खिलवा रहे है।


       


   

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा सूचना की तस्दीक करने एवं सही पाये जाने पर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किये जाने पर चौकी प्रभारी बस स्टैण्ड उप निरीक्षक नितिन पाण्डे के नेतृत्व में थाना अधारताल, हनुमानताल, मदनमहल पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा   मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई, निर्भय नगर नेता कालोनी स्थित खेरमाई मंदिर के पास निर्माणाधीन मकान में कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेलते दिखे जो पुलिस को देखकर भागने लगे,  घेराबंदी कर 13 जुआडियों को पकड़ा गया नाम पता पूछने पर सभी ने अपने नाम क्रमशः अब्दुल रशीद निवासी आनंद नगर , भानू सतनामी निवासी व्हीकल मोड़ मड़ई थाना रांझी, सूरज चक्रवर्ती निवासी व्हीकल स्टेट रांझी, लक्ष्मण श्रीपाल निवासी रविदास नगर रांझी, शोएब अख्तर निवासी अहमद नगर कटरा, कमलदीप चौधरी निवासी बड़ा पत्थर रांझी, जरताप आलम निवासी कटरा, जाफर खान निवासी आनंद नगर मोहरिया थाना हनुमानताल, मोह. फिरोज अंसारी निवासी कटरा, रोहित जैन निवासी दीनदयाल उपाध्याय वार्ड विजयनगर, बाबल अली निवासी राजा बाबा की कुटी मोहरिया थाना हनुमानताल, अब्दुल जावेद अख्तर निवासी आनंद नगर , हसन मंसूरी निवासी ठक्कर ग्राम हनुमानताल बताये, जुआरियों के पास एवं जुआ फड़ से ताश के 52 पत्ते एवं 31 हजार 200 रूपये 7 मोबाइल एवं 9 दुपहिया वाहन जप्त किये गये , सभी जुआरियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट एवं 109 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुये फडबाज सैफू की तलाश जारी है।




 *उल्लेखनीय भूमिका-* जुआरियों को पकड़ने में बस स्टेण्ड  चौकी प्रभारी उप निरीक्षक नितिन पाण्डे, थाना मदनमहल के प्रधान आरक्षक अशोक दुबे, सतीश कुमार, थाना अधारताल उप निरीक्षक रामकिशोर राजभर, सहायक उप निरीक्षक मोहन तिवारी, प्रधान आरक्षक हितेन्द्र , थाना हनुमानताल के सहायक उप निरीक्षक के.के. दुबे, प्रधान आरक्षक महेन्द्र बिष्ट, आरक्षक जनार्दन सिंह, समरेन्द्र सिंह ,   जय किशोर , हरेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ad