MPPSC : लोक सेवा आयोग की परीक्षाएं इस दिनांक से होंगे शुरू परीक्षा, इन केंद्रों में होंगी, जारी हुआ आदेश देखिए - India2day news

Breaking News

गुरुवार, 13 जुलाई 2023

MPPSC : लोक सेवा आयोग की परीक्षाएं इस दिनांक से होंगे शुरू परीक्षा, इन केंद्रों में होंगी, जारी हुआ आदेश देखिए

 

जबलपुर। मध्‍यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्‍य सेवा मुख्‍य परीक्षा 2021 जबलपुर शहर के तीन परीक्षा केन्‍द्रों में 17 जुलाई 2023 से 22 जुलाई 2023 तक आयोजित की जायेगी। उप-आयुक्‍त राजस्‍व जबलपुर संभाग ने लोक सेवा आयोग की परीक्षा के लिए को-आर्डिनेटर/रिजर्व सहायक को-आर्डिनेटर एवं परीक्षा केन्‍द्राध्‍यक्ष नियुक्‍त करने के आदेश जारी किए है। जारी आदेश के मुताबिक गवर्मेंट एमएच कॉलेज होम साईंस एंड साईंस फार वुमेन नेपियर टाऊन जबलपुर एवं गवर्मेंट मानकुवर बाई आर्टस एण्‍ड कॉमर्स कॉलेज फार वुमेन नियर शास्‍त्री ब्रिज नेपियर टाऊन जबलपुर के लिए रीतेश दुबे परियोजना अधिकारी, बाल बिकास सेवा शहरी क्रमांक - 4 जबलपुर को सहायक को-आर्डिनेटर तथा डॉ नंदिता सरकार, डॉ संध्‍या चौबे को परीक्षा केन्‍द्राध्‍यक्ष नियुक्‍त किया गया है। गवर्मेंट वुमेन पॉलिटेकनिक कॉलेज ललित कॉलोनी नेहरू वार्ड ब्‍यौरबाग जबलपुर के लिए वीकेसराय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल-विकास सेवा शहरी क्रमांक – 3 जबलपुर को सहायक को-आर्डिनेटर तथा डॉ बीपी गुप्‍ता को केन्‍द्राध्‍यक्ष नियुक्‍त गया है। परीक्षा के लिए केएल चौधरी, अनु-विभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उपसंभाग क्रमांक – 2 जबलपुर और पीपी यादव अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग संभाग – 2 जबलपुर को रिजर्व सहायक को-आर्डिनेटर नियुक्‍त किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ad