जबलपुर के इस थाना क्षेत्र में पकड़ी गई यह महिला तस्कर, करती थी यह अवैध काम, क्राईम ब्रांच और पुलिस ने की संयुक्त कार्यवाही, देखिए यह खबर - India2day news

Breaking News

रविवार, 19 मार्च 2023

जबलपुर के इस थाना क्षेत्र में पकड़ी गई यह महिला तस्कर, करती थी यह अवैध काम, क्राईम ब्रांच और पुलिस ने की संयुक्त कार्यवाही, देखिए यह खबर


हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।      पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब  की तस्करी  मंे लिप्त  लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

      


आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री समर वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच एवं  थाना हनुमानताल की टीम द्वारा एक महिला आरोपी केा 350 पाव देशी शराब के साथ पकड़ा गया।




थाना प्रभारी हनुमानताल  उमेश गोल्हानी ने बताया कि दिनॉक 18-3-22 की शाम क्राईम ब्रंाच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि राजा बाबू डेरी, बाबाटोला के पास राखी सोनकर अपने घर में अवैध शराब बेचने हेतु रखी है सूचना पर थाना स्टाफ   एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई, राजा बाबू डेरी के पास बाबा टोला में मुखबिर के बताये हुलिये की महिला दिखी जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम राखी सोनकर उम्र 30 वर्ष निवासी राजा बाबू डेरी , बाबाटोला बताया,  सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर राखी सोनकर के घर के कमरे के पीछे चादर से ढकी हुयी 7 पेटी देशी शराब रखी मिलीं, चैक करने पर प्रत्येक पेटी में 50-50 पाव देशी शराब के कुल 350 पाव देशी शराब कीमती लगभग 21 हजार रूपये के रखे मिले, जिसे जप्त करते हुये आरोपिया राखी सोनकर के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उक्त शराब कहां से और कैसे प्राप्त की के संबंध में पूछताछ की जा रही है।


उल्लेखनीय भूमिका- आरोपिया को अवैध देशी शराब के साथ रंगे हाथ पकडने में सहायक उप निरीक्षक के.के. दुबे, प्रधान आरक्षक चंद्रभान सिंह, महेन्द्र विष्ट, आरक्षक समरेन्द्र, हरेन्द्र, जनार्दन तथा क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक रामसनेही शर्मा, वीरेन्द्र प्रताप  सिंह , प्रधान आरक्षक अरविन्द, संतोष दीक्षित, नीरज तिवारी, बालगोविन्द शर्मा, शादिक अली, प्रभात सिंह, आरक्षक जयप्रकाश तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ad