हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।बारिश के चलते नर्मदा तटों के साथ ही अन्य जलप्रपातों में अचानक से जल स्तर भी बढ़ गया है। दो दिनों से हो रही बारिश के कारण आज रविवार शाम को धुआंधार के व्यू प्वाइंट में उस समय अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया, जब स्थानीय लोगों ने चार युवकों को धुआंधार के व्यू प्वाइंट के टापू में फंसा हुआ देखा।
इसके बाद तत्काल प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना की सूचना थाना पुलिस को दी । सूचना पर तत्काल थाना पुलिस एवं रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद टापू में फंसे युवकों को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि युवक मछली मारने के लिए नर्मदा में घुसे हुए थे। इस दौरान अचानक जल स्तर बढ़ जाने के कारण सभी टापू में फंस गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें