अभी तक आपने ने बड़े बड़े एंकर देखे, लेकिन नहीं देखा होगा यह छोटी सी एंकर, जो आपसे कर रही है यह अपील, देखिए यह समाचार व वीडियो - India2day news

Breaking News

मंगलवार, 18 अक्टूबर 2022

अभी तक आपने ने बड़े बड़े एंकर देखे, लेकिन नहीं देखा होगा यह छोटी सी एंकर, जो आपसे कर रही है यह अपील, देखिए यह समाचार व वीडियो

हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर)मध्यप्रदेश/जबलपुर। आराध्या तिवारी देश के पहले साहित्यक चैनल डायनामिक संवाद टी वी में 2018 से एंकरिंग कर रहीं हैं, बाल भवन मध्यप्रदेश जबलपुर द्वारा संगीत एवम ऐंकरिंग का प्रशिक्षण, स्वयं के चैनल "प्रियम प्रियम और सिर्फ प्रियम" का संचालन करती हैं, जबलपुर के विभिन्न साहित्यिक कार्यक्रमों में कविता पाठ, योग , स्केटिंग, राइफल शूटिंग, सिललिंग शॉट एवं कराटे की विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक एवम प्रमाण पत्र प्राप्त कर चुकी हैं, कविता कहानी गीत लेखन में भी रुचि है, रिकॉर्ड होल्डर्स रिपब्लिक इंडिया R H R द्वारा सर्टिफिकेट ऑफ एक्ससिलैंस, कोरोना काल में कोरोना सहायतार्थ निगम प्रशासन को अपनी बचत से 5000 रुपए प्रदान किये, आपको बता दें कि आराध्या तिवारी प्रख्यात नृत्य निर्देशिका डॉ उपासना उपाध्याय द्वारा सुभद्रा कुमारी चौहान की रचना पर निर्देशित लघु फ़िल्म में एक्टिंग भी कर चुकी हैं, देखते रहिए हमारा इंडिया न्यूज चैनल 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ad