बड़ी खबर: चंदन की जबलपुर में हो रही थी तस्करी, देखिए यह वीडियो - India2day news

Breaking News

शनिवार, 8 जुलाई 2023

बड़ी खबर: चंदन की जबलपुर में हो रही थी तस्करी, देखिए यह वीडियो

हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।जबलपुर रेंजर अपूर्व प्रखर शर्मा एवं शाहपुरा अतिरिक्त प्रभार के द्वारा शहपुरा परिक्षेत्र अंतर्गत मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक वाहन में चंदन की लकड़ी आ रही है, तब सहाजपुर में रेंजर अपूर्व शर्मा द्वारा स्टाफ को वहां चेकिंग में लगाया गया, चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध सफेद रंग की ओमनी वेन को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह रुकी नही, जिसका पीछा कर शहपुरा परिक्षेत्र का स्टाफ सहजपुर के पास बरखेड़ा गांव पहुंचे, जहां रास्ता बंद था एवं वाहन को लॉक करके आरोपी फरार हो गए थे।








जिसके बाद गांव वालो से पूछताछ कर एवं गांव वालों की सहायता से दो आरोपियों को गांव से पकड़ा गया, वाहन में लगभग 200 किलो चंदन 5 बोरो में भरा हुआ था, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 6 से 7 लाख बताई जा रही है, आरोपियों से पूछताछ जारी है, रेंजर अपूर्व शर्मा ने सूझ बूझ और योजनाबद्ध तरीके से यह कार्यवाही को अंजाम दिया, गौरतलब है की पिछले 5 से 6 दिनो से ही परिक्षेत्र अधिकारी एवं उनके स्टाफ इनको पकड़ने में दिन रात लगे हुए थे, चंदन इससे पहले जबलपुर वनमण्डल में नही पकड़ा गया था, अभियुक द्वारा बताया गया है की वह चंदन गोटेगांव से लेकर आ रहे थे, इस कार्यवाही को अंजाम देने में जबलपुर और शाहपुरा अतिरिक्त प्रभार के रेंजर अपूर्व प्रखर शर्मा और राजेंद्र ग्रेवल, उत्कर्ष मिश्र, नीरज भारिल एवं अन्य स्टाफ ककी अहम भूमिका रही है, देखिए हमारा इंडिया न्यूज चैनल से वीरेंद्र शर्मा की यह रिपोर्ट 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ad