हे भगवान, इन्हे गरीबों के साथ ऐसा काम करते हुए शर्म भी नहीं आई, पुलिस ने पकड़ा रंगे हाथ, देखिए यह खबर - India2day news

Breaking News

शुक्रवार, 21 अक्तूबर 2022

हे भगवान, इन्हे गरीबों के साथ ऐसा काम करते हुए शर्म भी नहीं आई, पुलिस ने पकड़ा रंगे हाथ, देखिए यह खबर


हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जबलपुर जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को आवश्यक वस्तु की कालाबाजारी में लिप्त तथा मानव जीवन को संकटा उत्तपन्न करने वाले मिलावटखोरों, को चिन्हित करते हुये सभी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है। 

            आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर  गोपाल खाण्डेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति प्रियंका करचाम के मार्ग निर्देशन में थाना अधारताल एंव क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा 407 वाहन में बी.पी.एल. कार्ड धारकों को वितरित किये जाने वाले 120 बोरी चांवल वजनी 70 क्वींटल कीमती 1 लाख 40 हजार रूपये का अवैध रूप से बेचने हेतु ले जाते समय आरोपी को रंगे हाथों पकडा गया है।

advertisement

            थाना प्रभारी अधारताल  शैलेष मिश्रा ने बताया कि आज दिनाक 21-10-22 को क्रार्इ्र्रम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि जमील अहमद नाम का व्यक्ति सोसायटी के राशन के चावल केा वाहन टाटा माजदा क्रमाक एमपी 20 जीए 5925 में लोड कर अवेैध लाभ अर्जित करने के लिये विक्रय करने के उद्श्ेय से कटनी महाराजपुर मार्ग से लेकर जा रहा है सूचना पर क्राईम ब्रंाच एवं थाना अधारताल की संयुक्त टीम द्वारा विंग्स कान्वेंट स्कूल के सामने बैरिकेटिंग करने हेतु नाकाबंदी की गई एक लोडिंग वाहन टाटा 407 क्रमांक एमपी 20 जी ए 5925 अधारताल सुहागी तरफ से आता दिखा जिसे रोककर नाम पता पूछने पर चालक अपना नाम मोनू चौधरी तथा वाहन मे बैठे अन्य युवक ने जमील अहमद बताया, वाहन को चैक करने पर वाहन में अंदर लगभग चॉवल की 120 बोरियां भरी मिलीं, जिसके संबंध में चालक मोनू चौधरी से पूछताछ करने पर बताया कि वाहन उसके जीजा का है वाहन के अंदर बैठे जमील अहमद 4 हजार रुपए भाड़े पर उक्त चावल लोड कराया गया है , जमील अहमद उम्र 22 वर्ष निवासी आजाद नगर मोहरिया थाना हनुमानताल ने पूछताछ पर उक्त चावल बी.पी.एल. कार्ड धारकों को बंटने वाला चावल बताते हुये, कटनी बजार में बेचने के लिये ले जाना बताया, आरोपी द्वारा अवैधानिक रूप से षड़यंत्र पूर्वक आवश्यक वस्तु गरीबी रेखा वाले व्यक्तियों को बांटने वाला चावल बेईमानी का आश्य रखते हुये अवैेध लाभ अर्जित करने की नियत से अपने कब्जे में रखकर गाड़ी में लोड कर बेचने हेतु ले जाना पाये जाने पर 407 वाहन में लोड 120 बोरी चांवल वजनी 70 क्वंींटल कीमती 1 लाख 40 हजार रूपये का 407 वाहन सहित जप्त कर आरोपी जमील अहमद के विरूद्ध धारा 420, 120 बी भा.द.वि. तथा 3, 7 ईसी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये प्रकरण विवेचना में लिया गया।


उल्लेखनीय भूमिका - बीपीएल कार्ड धारकों को वितरित किये जाने वाले चांवल को अवैध रूप से बेचने हेतु ले जाते हुये आरोपी को रंगे हाथ पकडने में उप निरीक्षक अनिल कुमार, प्रधान आरक्षक हितेन्द रावत, आरक्षक रीतेश शुक्ला, आशीष श्रीवास्तव, क्राईम ब्रांच के प्रधान आरक्षक शिवशंकर द्वि़वेदी, आरक्षक शफीक, की सराहनीय भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ad