जबलपुर के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ पवन स्थापक को मिला यह अवार्ड, देखिए यह खबर - India2day news

Breaking News

सोमवार, 10 अप्रैल 2023

जबलपुर के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ पवन स्थापक को मिला यह अवार्ड, देखिए यह खबर


हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। 9 अप्रैल को म.प्र. स्टेट ओफ्थल्मिक सोसाइटी की मिड-टर्म और जबलपुर डिविजनल ओफ्थल्मिक सोसाइटी की थर्ड डॉ. आर.के.मिश्रा मेमोरियल कांफ्रेंस इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हाउस राइट टाउन में सम्पन्न हुई। इस कांफ्रेंस में पूरे देश और मध्यप्रदेश के नेत्र रोग विशेषज्ञों ने भाग लिया।






डॉ.पवन स्थापक को डॉ. पी. एस. सोन अवार्ड जो की नेत्र चिकित्सा सेवा में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा सेवा के लिए प्रदान किया जाता है वो अवार्ड दिया गया। स्मरणीय है कि डॉ. पवन स्थापक ने देवजी नेत्रालय के माध्यम से अभी तक 16  जिलों में 17  लाख के ऊपर मरीजों का निःशुल्क नेत्र परिक्षण एवं उपचार किया है और देवजी नेत्रालय के माध्यम से 198000  मरीजों का निःशुल्क नेत्र ऑपरेशन किया है।

कोविद काल में देवजी नेत्रालय को कोविद हॉस्पिटल में बदल कर मरीजों कि निःशुल्क रूप से जान कि रक्षा कि है  यह सब ध्यान में रखते हुए कांफ्रेंस के निर्णायक मंडल ने उन्हें डॉ. पी. एस. अवार्ड के लिए चयनित किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ad